राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) असम (Assam) दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) के फाइटर जेट सुखोई-30 (Fighter Jet Sukhoi-30) में बतौर को-पायलट उड़ान भरी है। बता दें कि सुखोई सू-30 एमकेआई भारतीय वायुसेना के सबसे सक्षम लड़ाकू विमानों में से एक है सुनिए इस पर Retd.Major Gen. A.K Siwach ने क्या कहा?