Punjab की संगरूर जेल से Gangster Aamna Uba की Video Viral हुई है। वीडियो में गैंगस्टर अपनी बैरक से पूरे टशन में निकलता दिखा है। वीडियो के लीक होने पर जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गैंगस्टर के बैरक की तलाशी ली गई। बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।