Punjab के Hoshiarpur में पौंग बांध से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण पुरे इलाके में पानी भर गया है . इस दौरान पानी से घिरे गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से गुरु ग्रन्थ साहिब के दो पावन स्वरूपों को नाव की मदद से गांव मियानी की संगत द्वारा बाहर लाया गया और मियानी के गुरुघर में सुशोभित किया गया।