Punjab: Pakistan की घिनौनी साजिश नाकाम, Gurdaspur Border पर एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
Updated Dec 18, 2022, 10:31 AM IST
Punjab के गुरदासपुर के डेरा नानक सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखने को मिला है। BSF जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया। बता दें जवानों ने करीब 40 राउन्ड फायरिंग की है। वहीं BSF जवानों का Search operation अभी जारी है।