Punjab में Pakistan कर रहा है साजिश, Khalistan के ISI कनेक्शन पर क्या बोला NIA?
Updated Feb 25, 2023, 10:49 AM IST
खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को अमृतसर हिंसक प्रदर्शन का चेहरा कहा जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अमृतपाल पर अपहरण और धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि Amritpal Singh हाल ही में Dubai से लौटा है.