Punjab के Patiala में हिंदू नेता की कार पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

Punjabi Singh Master Saleem का विरोध करने वाले हिंदू नेता Amit Sharma पर हमला हुआ है। Patiala के काली माता मंदिर के बाहर उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं पुलिस CCTV की मदद से मामले की जांच में जुटी है।