Punjab में खुले 'Women Friendly Shop' पर मचा बवाल, BJP-Congress ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Punjab के Jalandhar में नए खुले शराब के ठेके को लेकर सियासी बवाल मचा है। दरअसल ठेके के बाहर लगे बैनर में वुमन फ्रेंडली शॉप लिखा है।इसकी तस्वीरें सामने आते ही BJP- Congress ने AAP Government पर निशाना साधा। वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद बैनर पर लिखे वुमन फ्रेंडली शॉप को हटा दिया गया। देखिए क्या है ये पूरा मामला ।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited