मौसी के घर क्यों जाते हैं भगवान जगन्नाथ?

Puri Jagannath Rath Yatra: क्या देशी या विदेशी हर कोई भगवान के भक्ति रस में डूबा है। हर कोई राधे-राधे हरे कृष्णा जपता दिखता है। पुरी में भगवान जगन्नाथ के इस पावन यात्रा में शामिल होने के लिए दुनिया भर से भक्त पहुंचते हैं लेकिन लोगों को शायद पता नहीं होगा कि भगवान जगन्नाथ मौसी के घर क्यों जाते हैं?