Ukraine Russia War अब उस दौर में पहुंच चुका है, जो दुनिया को किसी भी वक्त महाविनाश की तरफ धकेल सकता है, खतरा है परमाणु युद्ध का, ख़ास बात यह है कि जंग को शांत करने बजाय कुछ देश उसको भड़काने में लगे हुए है, Putin अब जीत के लिए परमाणु हमले की हद तक जाने को तैयार बैठे है, वहीं पश्चिमी देश भी NATO से कह रहे है कि यूक्रेन को अब Russia के भीतर अहम सेंटरों पर हमले की इजाजत दी जाएं, और अगर ऐसा हुआ तो एटोमिक तबाही आना तय है, देखिए ये ख़ास रिपोर्ट...