Rabri Devi से पूछताछ पर बोले Kejriwal- 'विपक्ष को ED-CBI के जरिए परेशान किया जाता'

Rabri Devi से CBI की पूछताछ मामले में Delhi के CM Arvind Kejriwal ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने विपक्ष के लोगों पर छापामारी करने को गलत कहा है। इसी के साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर ED-CBI के जरिए विपक्ष को परेशान करने और काम नहीं करने देने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि Rabri Devi पर जमीन के बदले नौकरी का झांसा देने का आरोप है।