Rahul Gandhi के सांसद वाले बयान पर Anurag Thakur का पलटवार, 'राहुल सदन को ही बदनाम करते हैं'
Updated Mar 17, 2023, 01:04 PM IST
Rahul Gandhi ने एक Press Conference के दौरान कहा था कि दुर्भाग्य से मैं संसद का सदस्य हूं। जिसके पलटवार में केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कहा, 'राहुल कभी-कभी सच बोलते है, जब सदाम में होंगे तब ये बात समझेंगे। राहुल सदन को ही बदनाम करते हैं'