Rahul Gandhi आज से दो दिन के Manipur के दौरे पर, हिंसाग्रस्त इलाके में राहतशिविरों का करेंगे दौरा

आज से दो दिन के Manipur के दौरे पर Rahul Gandhi, हिंसाग्रस्त इलाके में राहतशिविरों का दौरा करेंगे, राज्य में हिंसा से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है, इसके साथ ही 50 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया गया है, देखें पूरी ख़बर..