Rahul Gandhi का Modi सरकार पर बड़ा हमला, 'China की सेना Ladakh में घुसी हुई है'
Updated Aug 20, 2023, 11:40 AM IST
Ladakh दौरे पर गए Congress Leader Rahul Gandhi ने एक बार फिर Modi Government पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में स्थानीय लोगों को हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि लद्दाख में चीन का घुसपैठ है। चीन की सेना लद्दाख में घुसी हुई है।