Raisina Dialogue के संस्करण में बोले PM Modi, Italy के साथ रिश्ते और मजबूत करने पर करेंगे काम

Raisina Dialogue (रायसीना डायलॉग) का 8वां संस्करण आज से दिल्ली में शुरू होगा। जिसको लेकर PM Modi आज संबोधन कर रहे है। जिसमे PM ने आतंकवाद के खिलाफ इटली के साथ होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया है कि 'Migration & Mobility Partnership Agreement' पर हो रही चर्चा की भी बात कही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited