Rajasthan के पोखरण में भारतीय सेना की वॉर एक्सरसाइज, जमकर दिखाया दमखम
Updated Aug 12, 2023, 09:46 AM IST
Rajasthan के Pokhran में भारतीय सेना ने Integrated Firepower exercise का अभ्यास किया। जिस दौरान सेना ने जमकर दमखम दिखाया। साथ ही सेना ने वॉर एक्सरसाइज में हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर सेना ने ताकत दिखाई। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..