Rajasthan दौरे पर Amit Shah ने सुना दिया Gehlot सरकार के जाने का फैसला !
Updated Sep 3, 2023, 02:24 PM IST
आज यानी की रविवार को Amit Shah Rajasthan दौरे पर हैं। जहां राजस्थान के डूंगरपुर में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान शाह ने कहा कि BJP की परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के साथ ही गहलोत सरकार का निश्चय हो चुका होगा।