Rajasthan के Bhilwara में रैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा- 'भगवान देवनारायण का भक्त आया है'

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान (Rajasthan) पहुंचे है। बता दें पीएम मोदी का ये 4 महीने में तीसरी दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में शामिल हुए। वहीं एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में पीएम नहीं, भगवान देवनारायण का भक्त आया है।