Rajasthan Congress में मचे घमासान के बीच Randhawa ने जताई नाराजगी, कहा- ऐसे नेताओं पर Action लेगी पार्टी

Rajasthan में सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) में जारी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा 'ऐसे नेताओं पर पार्टी जरूर Action लेगी'।