Rajasthan के Deeg में राज्य मंत्री Zahida Khan को रोकने पर बवाल, पुलिस और भीड़ में झड़प

Rajasthan के Deeg में मंत्री Zahida Khan को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। जैसे ही मंत्री जाहिदा खान का काफिला घाटमीका पहुंचा लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए और काले झंडे दिखाए।