Rajasthan के सीएम Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच सियासी वार पलटवार का सिलसिला जारी है। दरअसल पिछले दिनों सचिन पायलट ने सरकार से BJP के भ्रष्टाचार पर जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। वहीं कार्रवाई न होने पर कल यानी 6 May को Barmer में कहा राजस्थान सरकार को जांच करवानी चाहिए।