Rajasthan: Jaipur Airport पर पकड़ी गई नाबालिग लड़की, Pakistan जाने की फिराक में थी

Rajasthan से Seema, Anju की तरह एक और मामला सामने आया है। जहां Jaipur Airport पर एक नाबालिग लड़की पकड़ी गई है। नाबालिग बिना पासपोर्ट वीजा के Lahore जाने की फिराक में थी। ये नाबालिग Sikar की रहने वाली हैं। जिसे Pakistan के लाहौर में रह रहे असलम से प्यार हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।