Rajasthan To Assam, मुसीबत की बारिश से मचा हाहाकार !
तूफान Biparjoy (Cyclone Biporjoy) के Gujarat से गुजरने के बाद से तबाही का जो हाहाकार मचा, उससे जगह-जगह लोग बदहाल नजर आ रहे है। Rajasthan में तूफान Biparjoy के बाद से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। तेज बारिश से पानी का जो जल-जला आया है, उससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों साथ-साथ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited