केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) का फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह कानून के कथित उल्लंघन के लिए गांधी परिवार से जुड़ा एक गैर-सरकारी संगठन है | कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आरजीएफ की अध्यक्ष हैं, जबकि अन्य ट्रस्टियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं।