Rajkumar के मंत्री बनने पर पटाखे जलाने पर BJP का वार, कहा- 'केजरीवाल को पटाखों से नहीं 'दिवाली' से दिक्कत है'

दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर BJP और AAP में टकराव शुरू हो गया है। Kejriwal सरकार ने Diwali पर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है, साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। MLA Rajkumar Anand को मंत्री बनाए जाने की खुशी में पटाखे जलाए जाने पर BJP ने CM Arvind Kejriwal पर हमला बोला है। BJP नेता Tajinder Bagga ने कहा है, " केजरीवाल को पटाखों से नहीं दिवाली से दिक्कत है "#aap #rajkumaranand #arvindkejriwal #stabbleburning #tajinderbagga #timesnownavbharat #hindinews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited