रामनवमी (Rama Navami) के मौके पर देश में कई जगह हिंसा की खबरें आई। संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) से लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) और गुजरात (Gujarat) में शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया। जिसके बाद आगजनी भी हुई वहीं सवाल उठता है कि देश के अलग-अलग शहरों में एक साथ हिंसा को अंजाम देना क्या सोची समझी साजिश है या फिर बस एक संयोग है?