आज राम नवमी (Rama Navami) के पावन अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं भक्तजनों के लिए प्रभु श्री राम के दिव्य दर्शन के लिए यूपी टूरिज्म बेहद खास योजना लेकर आया है। इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर (Helicopter) से अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे। बता दें इस हेलीकॉप्टर में एक बार में 7 लोग सफर कर सकेंगे। ये योजना अगले 15 दिन तक चलेगी। 'नवभारत' पर देखिए Exclusive Report #ayodhya #rammandir #ramanavami #helicopter #uptourism #exclusivereport