Ramcharitmanas पर Maurya का नया बयान, बोले-'अब लड़ाई 97 फीसदी Vs 3 फीसदी की है'
Updated Feb 23, 2023, 10:55 AM IST
Ramcharitmanas पर Swami Prasad Maurya ने एक नया बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि Ramcharitmanas में महिलाओं और पिछड़ी जाती को मारने पिटने की बात कही गई है। साथ ही Maurya ने कहा है कि अब लड़ाई 97 फीसदी Vs 3 फीसदी की हो गई है।