Rampur में पहली बार 'रामराज' आया है !

SP पार्टी के महासचिव Azam Khan व उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले दिनों IT विभाग ने छापेमारी की थी. आपको बता दें कि तकरीबन 60 घंटे चली थी. इस दौरान अधिकारियों ने आजम के साथ उनके स्वजन से भी पूछताछ की. Mumbai से आई इंजीनियरों की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन भी किया था.