Rashtravad: ट्रेन हादसा भयंकर.. साजिश या बड़ी लापरवाही ?

Rashtravad: PM Modi Odisha के Balasore पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने खुद घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद PM घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचें। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 260 से ज्यादा मौत और 900 से अधिक लोग घायल हैं। Balasore Train Accident को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि Signal फेल होने के कारण Coromandel Express गलत ट्रैक पर चली गई थी, जिसकी वजह से 3 ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited