Ravan Dahan से पहले बिगड़े Delhi-NCR के हालात, AQI का स्तर बढ़कर हुआ 313

त्योहारों का सीजन शुरु होते ही राजधानी Delhi में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) का स्तर 313 पर दर्ज किया गया है। दिल्ली एनसीआर में Grap-1 के साथ Grap-2 की पाबंदियां लागू की गई है। वहीं राजधानी में लगे Smog Towers काम नहीं कर रहे हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited