Ravi Shankar Prasad ने Mehbooba Mufti पर बोला हमला, पूछा- J&K में गैर-मुस्लिम बन सकता है CM

भारतीय मूल के Rishi Sunak के Britain के PM के बनने के बाद भारत में राजनीतिक तेज हो गई है। एक तरफ जहां J&K की पूर्व CM Mehbooba Mufti ने सुनक को बधाई देते हुए BJP पर तंज कसा। वहीं दूसरी तरफ BJP नेता Ravishankar Prasad ने पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि अगर जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक समाज से कोई सीएम चुन कर आता है तो क्या वे स्वीकार करेंगी ?#rishisunak #ravishankarprasad #mehboobamufti #UKPM #worldnews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited