RBI ने लगाई 2000 के नोट पर रोक, 30 September तक Note बदलने की मोहलत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। बीते शाम यानी 19 May को इसकी घोषणा की गई। वहीं RBI ने नोटों को बदलने के लिए 23 May से 30 September तक का वक्त दिया है। आरबीआई की घोषणा के बाद से देश में हलचल का माहौल है। देखिए ये पूरी खबर