UK PM Rishi Sunak: देश के लिए यह गर्व की बात है कि भारतीय मूल के Rishi Sunak का अब अंग्रेजों की धरती पर 'राज' होगा। लेकिन भारत में सुनक की जीत में राजनीतिक दलों को अल्पसंख्यक एंगल दिखने लगा है। PDP Chief Mehbooba Mufti ने बयान दिया था कि अल्पसंख्यक और विदेशी के मुद्दे पर अटके हुए हैं। वहीं Congress नेता shashi tharoor ने सुनक को बधाई देते हुए उन्हें अल्पंसख्यक बताया। अब सवाल है कि विपक्ष को गर्व करने के बजाए अल्पसंख्यक एंगल क्यों दिख रहा है ?#rishisunak #UKPM #mehboobamufti #hindinews #timesnownavbharat