बड़ी खबर है कि RBI ने 2000 रुपए के करेंसी नोट (Currency Notes) को वापस लेने यानी इसके सर्कुलेशन को बंद करने का फैसला लिया है। 2016 में हुई नोटबंदी (Demonetisation) के बाद जिस तरह आपने अपने BAN हुए नोटों की अदला-बदली की थी, उसी तरह 2000 नोट को लेकर भी RBI बैंकों के लिए गाइडलाउनें जारी करेगा।