Russia-Iran-North Korea के बीच बड़ी डिफेंस डील, टेंशन में US और NATO । Hindi News
Russia, Iran और North Korea के बीच Defence Deal हुई है जिसकी वजह से US और NATO देश टेंशन में हैं। इस डिफेंस डील को लेकर दावा किया जा रहा है कि रूस ईरान (Iran) और उत्तर कोरिया (north Korea) से विध्वंसक हथियार लेगा जिसका इस्तेमाल रुस यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) में किया जाएगा। इसके बदले में रूस ईरान और उत्तर कोरिया को सैन्य सहायता के साथ-साथ सेन्य तकनीकी भी साझा करेगा। जिससे कई तरह की वैश्विक चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited