Russia के President Vladimir Putin ने Balasore हादसे पर जताया दुख, 'घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं'
Updated Jun 3, 2023, 02:36 PM IST
Odisha के Balasore इलाके में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान गयी है। जिसपर Russia के President Vladimir Putin ने दुख जताते हुए कहा है कि हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।