Russia का Ukraine पर जबरदस्त हमला, यूक्रेन के 600 सैनिकों को ढेर करने का दावा | War News Today
Russia-Ukraine War Update: रूस यूक्रेन के बीच महायुद्ध विनाशक रूप लेते जा रहा है। दोनों ही देशों में तबाही का मंजर है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त अटैक किया है और रूस का दावा है कि उसने इस हमले में यूक्रेन के 600 सैनिक मार गिराए हैं। हालांकि यूक्रेन ने रूस के दावों को नाकारा है और कहा सैनिको की मौत का दावा गलत है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited