Russia-Ukraine युद्ध के बीच ICC ने Putin के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट?

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग को एक साल से ज्यादा का समय पूरा हो गया है। लेकिन अब भी युद्ध के थमने को कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं इस बीच Netherland ने एक फरमान जारी किया है। जिसमें इंटरनेश्नल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) ने पुतिन के खिलाफ एरेस्ट वारंट जारी किया है। जिसमें पुतिन पर वॉर क्राइम और बच्चों के अपहरण के चार्ज लगे हैं। सुनिए इस पर Foreign Expert Robinder Sachdeva ने क्या कहा

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited