Ukraine Dirty Bomb: रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार जारी है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russia President Vladimir Putin) परमाणु बम की धमकी भी दे चुके हैं, लेकिन इस बीच रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन अपनी धरती पर डर्टी बम का धमाका कर सकता है। ऐसा इसलिए ताकि इसका आरोप रूस पर लगाया जा सके।#russiaukrainewar #ukrainedirtybomb #timesnownavbharat #hindinews