Russia-Ukraine के बीच महायुद्ध से आई हैरतअंगेज़ तस्वीर, यूक्रेन ने रूसी SU-25 को बनाया निशाना | Hindi News

Russia-Ukraine War Update | रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को करीब आठ महीने हो गए है। इस बीच युद्ध के मैदान से हैरतअंगेज़ तस्वीर सामने आई है। यूक्रेन ने रूसी विमान सुखोई-25 को निशाना बनाया था। हालांकि वक़्त रहते पायलट विमान से बाहर आ गया और उसकी जान बच गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। #russiaukrainewar #ukraineattackonrussia #timesnownavbharat #hindinews