पिछले एक साल से चल रही Russia-Ukraine जंग का अंत नजर नहीं आ रहा है। इस बीच खबर मिली है कि जंग में अब यूरेनियम की एंट्री होने जा रही है। वहीं ब्रिटेन यूक्रेन को चैलेंजर टैंक से अब यूरेनियम दागने की ट्रेनिंग दे रहा है। सुनिए इस पर Major Gen. A.K Siwach ने क्या कहा?