Russia-Ukraine की 'रार'... महाशक्तियों में आर-पार !

Ukraine संकट के बीच रूस-ब्रिटेन में तनातनी की खबर सामने आ रही है। Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने Britain को चेतावनी दी हैं। पुतिन ने कहा कि uranium से लैस गोले Ukraine को दिए तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने ने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ तो जवाबी कार्रवाई करेंगे।