Russia-Ukraine War: लंबी खिंचती जा रही है। यूक्रेन में जारी जंग का अंजाम क्या होगा किसी को पता नहीं है। वहीं अब पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच यूक्रेन को सबसे बड़ा डर ये सता रहा है कि अबतक Nato और America की तरफ से जो हथियार दिए गए थे वो हथियार अब ठंड के मौसम में काम करना बंद कर देंगे। ऐसे में अब आगे क्या होगा इसको लेकर Ukraine की चिंता बढ़ गई है।