पिछले करीब एक साल से चल रही रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine) जंग का फिलहाल अंत नजर नहीं आ रहा है। वहीं अब रूस की तरफ से यूक्रेन में बुनियादी सुविधाओं पर निशाना किया जा रहा है। जिससे यूक्रेन में ब्लैकआउट (Blackout) जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमलों की वजह से ओडेसा (Odessa) में बिजली की कटौती कर दी गई है। सुनिए इस पर (Defence Expert) Retd. Major Genral K.K Sinha ने क्या कहा..