रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin की सैन्य भर्ती ने हजारों रूसियों के जीवन में बहुत कुछ बदल दिया है। पुतिन ने पिछले महीने जब से और सैनिकों की तैनाती की घोषणा की, हजारों की संख्या में रूसी देश से बाहर पलायन कर रहे हैं। इसी बीच दावा किया गया है कि जो भी रुसी नागरिक रणक्षेत्र से भागने को कोशिश करेगा उसे मौत की सजा सुनाई जाएगी। #russiaukrainewar #vladimirputin #warnews #timesnownavbharat #Hindinews