माफिया Atique Ahmed और Ashraf Ahmed की मौत के बाद से पुलिस ने Shaista Parveen की तलाशी तेज कर दी है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में अतीक अहमद किसी महिला के संपर्क में था। Sabarmati जेल से अतीक महिला से बात करता है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। सुनिए इस पूरे मामले पर UP के पूर्व DGP Vikram Singh ने क्या कुछ कहा?