UP के Saharanpur में VHP नेता Abhishek Pandit पर जानलेवा हमला किया गया है। बदमाशों ने अभिषेक पंडित को गोली मारी है। वहीं नाजुक हालत में अभिषेक पंडित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिंदू संगठनों ने हमले को लेकर विरोध दर्ज करया है। बता दें ये तीसरी बार अभिषेक पर हमला किया गया है।