Maulana Sajid Rashidi ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि ' मेरी आने वाली नस्ल खामोश नहीं रहेगी, मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाएगी '। जिसके जवाब में UP के Deputy CM Brajesh pathak और BJP नेता Mohseen Raza ने कहा, " ऐसे बयान देने वाले 'By Chance Hindustani ' है 'By Choice' नहीं , ऐसे भड़काऊ बयान पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है "