Delhi Sakshi Murder Case Latest Update: Delhi में हुए Sakshi Murder Case में हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू अब तक बरामद नहीं किया गया है। साथ ही आरोपी Sahil के कई दोस्तो के भी वारदात के समय मौजूद होने की आशंका जताइ जा रही है। जिसको लेकर पुलिस आरोपी Sahil को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करवा सकती है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..