Sanjay Singh की गिरफ्तारी पर BJP का करारा वार, Sudhanshu Trivedi बोले, 'जैसे कर्म AAP ने किए अब वो..'

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जहां एक तरफ Modi Government के खिलाफ AAP पार्टी का प्रदर्शन जारी है, दूसरी तरफ आज BJP ने PC कर आप को आड़े हाथ लिया। इस दौरान Sudhanshu Trivedi ने कहा कि पैसे का लेन-देन का चुनाव में प्रयोग किया गया। साथ ही साक्ष्य आए हैं कि पॉलिसी में चेंज नीतिगत है। जैसे कर्म AAP ने किए अब वो चुनौती के साथ सामने आ रहे हैं।